India vs South Africa 2nd Test Day 3: भारतीय क्रिकेट टीम गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन पहली पारी में 202 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 288 रनों की विशाल बढ़त मिली है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन ना देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए रनों की साझेदारी की। बता दें कि तीसरे दिन भारतीय टीम बिना नुकसान के 9 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी थी। टॉप स्कोरर रहे जायसवाल ने 97 गेंदों में 58 रन बनाए। वहीं राहुल के बल्ले से 63 गेंदों में 22 रन बनाए।
बता दें कि एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट पर 95 रन था और फिर 122 तक कुल 7 विकेट गिर गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की जो भारत के लिए सबसे बड़ी साबित हुई। सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए और कुलदीप ने 134 गेंदों में 19 रन की संयम भरी पारी खेली। भारत के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।