3rd Test: आकाशदीप-बुमराह की कमाल साझेदारी के बाद टीम इंडिया 260 रन पर आलआउट, ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी बढ़त
India vs Australia 3rd Test Day 5: भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन के पहले सत्र में पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो
India vs Australia 3rd Test Day 5: भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन के पहले सत्र में पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त मिली। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की और भारत को फॉलोऑन से बचाया।
दसवां विकेट आकाशदीप के रूप में गिरा, जिन्होंने 44 गेंदों में 2 चौकों औऱ 1 छक्के की बदौलत 31 रन बनाए, वहीं बुमराह 38 गेंदो में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
Trending
भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल औऱ रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। राहुल ने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 123 गेंदों में 77 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
A fine 47-run partnership for the final wicket ends as #TeamIndia post 260 in the first innings
Over to our bowlers
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/CWOEBzK9y7
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक पैट कमिंस ने 4 विकेट और मिचेल स्टार्क 3 विकेट, जोश हेजलवुड ,नाथन लियोन और ट्रैविस हेड ने 1-1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।