Advertisement

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आज तक नहीं टूटा उनका यह रिकॉर्ड

भारत के ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बिन्नी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में खेला था। तो वो

Advertisement
India All-Rounder Stuart Binny Announces Retirement From First-Class And International Cricket
India All-Rounder Stuart Binny Announces Retirement From First-Class And International Cricket (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 30, 2021 • 09:44 AM

भारत के ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 30, 2021 • 09:44 AM

बिन्नी भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 में खेले थे। तब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में ही वनडे डेब्यू किया था।

Trending

भारत के उन्होंने रिटायरमेंट लेने से पहले 6 टेस्ट और 14 वनडे मुकाबले खेलने का कारनामा किया। आईपीएल की बात करे तो उन्होंने कुल 95 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 880 रन निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 22 विकेट भी चटकाए है। साल 2019 में उन्होंन आखिरी बार आईपीएल खेला था।

भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4.4 ओवरों में महज 4 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे और भारत को एक असंभव जीत दिलाई थी।

Advertisement

Advertisement