आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से होना है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है। भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने से दोनों मुल्कों के फैंस काफी खुश हैं लेकिन कुछ फैंस इन दोनों टीमों के अब तक के टूर्नामेंट को एक संयोग से जोड़कर देख रहे हैं।
पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि इस बार पाकिस्तान के साथ वैसा ही हो रहा है जैसा 1992 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था इसलिए पाकिस्तान ही वर्ल्ड कप जीतेगा जबकि दूसरी ओर भारतीय फैंस इस टूर्नांमेंट को 2011 वर्ल्ड कप से जोड़कर देख रहे हैं और उनका कहना है कि इस बार भारत ही जीतेगा। लेकिन इन दोनों मुल्कों के फैंस ये भूल गए हैं कि फाइनल में पहुंचने से पहले इन दोनों देशों को न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना है।
कहीं, ऐसा ना हो कि भारत-पकिस्तान के फैंस संयोग मिलाते रह जाएं और हमें 2019 वर्ल्डकप फाइनल का रिपीट देखने को मिल जाए। चलिए आपको समझाते हैं कि आखिरकार हम किस्मत कनेक्शन की बात कर रहे हैं।