इंग्लैंड टूर के लिए Team India की टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, Shubman Gill बने भारतीय टीम के नए कप्तान
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार, 24 मई को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार, 24 मई को 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद 25 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
जी हां, खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने शुभमन गिल का एक फोटो साझा किया है जिसमें साथ उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को हेलो कहें।"
गौरतलब है कि जहां एक तरफ शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कैप्टन चुना गया है, वहीं 27 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत टेस्ट टीम के नए उपकप्तान चुने गए हैं। ये भी जान लीजिए कि टेस्ट टीम में साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वर और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया गया है जो कि इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा टेस्ट टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है, जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
Captain Shubman Gill
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2025
Vice Captain Rishabh Pant
Here's India's Squad For The England tests!#ENGvsIND #IndianCricket pic.twitter.com/Kuzc7MES8w
इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ऐसा है टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर का पूरा शेड्यूल
Also Read: LIVE Cricket Score
पहला टेस्ट, 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट, 2 जून से एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
चौथा टेस्ट, 23 जून से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट, 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन।