आखिरी समय में हार्दिक पांड्या और उमेश यादव की अहम पारी ने भारत को पहुंचाया 474 रन Images (Twitter)
15 जून। बैंगलोर (CRICKETNMORE)। हार्दिक पांड्या की शानदार 71 रन की पारी और आखिरी समय में उमेश यादव की 21 गेंद पर 26 रन की पारी के बदौलत भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने 94 गेंद पर 71 रन की पारी खेली और अपनी पारी में पांड्या ने 10 चौके जड़े। पांड्या के अलावा उमेश यादव ने भी 26 रन बनाए।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर