फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)| खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच रविवार को पांचवें दिन बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। पहले चार दिन की तरह मैच में आखिरी दिन भी बारिश का बोलबाला रहा और पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। भारत द्वारा पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर बनाए गए 462 रनों के जवाब में चौथे दिन के तीन विकेट के नुकसान पर 111 रनों से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम आखिरी दिन 256 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम फॉलोऑन को मजबूर हुई और फॉलोऑन खेलते हुए बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए। तमीम इकबाल 16 और इमरुल कायेस सात रन बनाकर नाबाद लौटे।
बांग्लादेश की पहली पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए रविचंद्रन अश्विन ने पांच जबकि हरभजन सिंह ने तीन विकेट हासिल किए। वरुण एरॉन को एक सफलता मिली। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में विदेश पिच पर पहली बार एक ही पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।
इससे पहले हालांकि वह नौ बार पांच विकेट चटकाने में जरूर कामयाब रहे लेकिन यह सभी उपलब्धियां उन्होंने भारतीय पिच पर हासिल की।