Suryakumar Yadav ने तोड़ा रोहित का कप्तानी और विराट का रनचेज रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने (Image Source: AFP)
India vs New Zealand 2nd T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शुक्रवार (23 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में तूफआनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के जड़े। 23 पारी औऱ 468 दिन के बाद सूर्यकुमार के बल्ले से टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक आया और इस पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय
सूर्यकुमार ने इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में अपने 400 चौके पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (547) औऱ विराट कोहली (435) ने ही यह कारनामा किया था।