IND vs AUS 4th T20I: 28 रन में 7 विकेट लेकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, गेंदबाजों के दम पर स (Image Source: X.com/Twitter)
India vs Australia 4th T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (6 नवंबर) को क्वीसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई । मेजबान टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 24 गेंदों में 30 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिरे।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट, शिवम दुबे, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह औऱ वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।