रोहित शर्मा - विराट कोहली की बेहतरीन पारी, भारत ने आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा !
19 जनवरी। 287 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 29वां शतक जमाने में सफल रहे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर
19 जनवरी। 287 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 29वां शतक जमाने में सफल रहे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीतने में सफलता पाई।
रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली अपने वनडे करियर का 44वां शतक जमाने से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता पाई।
Trending
विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने 19 रनों की पारी खेली। इसके बाद 3 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 रन बनाकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी। मनीष पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन एगर, एडम जम्पा और जोश हेजल वुड ने 1-1 विकेट लेने में सफलता पाई।
इससे पहले स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने यहां. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारत के लिए सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया।