India beat England by 151 runs in second test match (Image Source: Twitter)
भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से रौंद दिया। भारत द्वारा मिले 272 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड सिर्फ 120 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। केएल राहुल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह क्रिकेट के घर में भारत की तीसरी जीत थी। पिछली दो सफलताएं 1986 में कपिल देव और 2014 में जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे, तब मिली थीं।