IND vs ENG: ‘टूटा एजबेस्टन का घमंड’,टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से रौंदकर रचा इतिहास
India vs England 2nd Test Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रनों से विशाल अंतर से हरा दिया। बता दें कि 336 के हिसाब से विदेशी धरती पर

India vs England 2nd Test Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रनों से विशाल अंतर से हरा दिया। बता दें कि 336 के हिसाब से विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत है और पहली बार भारत ने एजबेस्टन स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच जीत है। इस एतेहासिक जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने इससे पहले एजबेस्टन में आठ मैच खेले थे, जिसमें सात में हार मिली थी और एक ड्रॉ रहा था।
608 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 99 गेंदों में 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 38 रन औऱ कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन को योगदान दिया।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले चौथे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन और केएल राहुल ने 55 रन बनाए।
HISTORY MADE!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 6, 2025
India clinch their first-ever Test victory at Edgbaston! #TeamIndia #ENGvsIND pic.twitter.com/PQYcNrgOFO
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्य़ौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए थे। जिसमें गिल ने 269 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने बल्ले से 89 रन आए और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रन की विशाल बढ़त मिली। जिसमें जैमी स्मिथ की नाबाद 184 रन और हैरी ब्रूक की 158 रन की पारी शुमार थी।
भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट औऱ आकाश दीप ने 4 विकेट लिए थे।