India vs England 2nd Test Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रनों से विशाल अंतर से हरा दिया। बता दें कि 336 के हिसाब से विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत है और पहली बार भारत ने एजबेस्टन स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच जीत है। इस एतेहासिक जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत ने इससे पहले एजबेस्टन में आठ मैच खेले थे, जिसमें सात में हार मिली थी और एक ड्रॉ रहा था।
608 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन दूसरी पारी में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 99 गेंदों में 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 38 रन औऱ कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन को योगदान दिया।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए आकाश दीप ने 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किया।