टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो
India vs England 2nd ODI Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक, और उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेले...

India vs England 2nd ODI Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक, और उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 फरवरी) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि इंग्लैंड वनडे में 300 का स्कोर बनाने के बावजूद सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही, रोहित औऱ शुभमन ने मिलकर 16.4 ओवर में 136 रन की साझेदारी की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ते हुए 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके अलावा गिल ने 52 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसके चलते भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
Trending
इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने 2 विकेट, आदिल रशीद, गस एटकिंसन और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
India's First ODI Series Win Under Rohit and Gambhir! #INDvENG #TeamIndia #RohitSharma #GautamGambhir pic.twitter.com/27NxavWmqL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 9, 2025
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए जो रूट ने 72 गेंदों में 69 रन, बेन डकेट ने 56 गेंदों में 65 रन की पारी खेली। मिडल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन, कप्तान जोस बटलर ने 34 रन और हैरी ब्रूक ने 31 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या ,वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट लिया।