India beat Nepal by 10 wickets in u 19 asia cup 2023 clash (Image Source: Google)
राज लिम्बानी (Raj Limbani) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (12 दिसंबर) को दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड 2 में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। भारत की इस टूर्नामेंट की यह दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल 22.1 ओवर में सिर्फ 52 रनों पर ऑलआउट हो गई। नेपाल की टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। हेमंत धामी ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज लिम्बानी ने सिर्फ 13 रन देकर 7 विकेट लिए। आराध्या शुक्ला ने 2 विकेट, वहीं अर्शिन कुलकर्णी ने 1 विकेट हासिल किया।