शुभमन गिल के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल, भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदकर दर्ज की इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत
शुभमन गिल (Shubman Gill) के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के...
शुभमन गिल (Shubman Gill) के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है और किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
Trending
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में फिन एलन के रूप में झटा लगा। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और 21 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। डेरिल मिचेल ने कप्तान मिचेल सैंटनर के साथ छठे विकेट के लए 32 रन जोड़े, जो कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। टॉप स्कोरर रहे मिचेल ने 25 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
Biggest runs win against any full-member team (men)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 1, 2023
ODI - 317 runs - by India in 2023
T20I - 168 runs - by India in 2023
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने गिल के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गिल ने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारतीय टीम को 7 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद गिल और राहुल त्रिपाठी ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। राहुल ने 22 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
A Massive, Massive Win!#INDvNZ pic.twitter.com/NCXVIwc5HV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 1, 2023
इसके बाद गिल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, डेरिल मिचेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया।