शुभमन गिल (Shubman Gill) के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है और किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में फिन एलन के रूप में झटा लगा। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और 21 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। डेरिल मिचेल ने कप्तान मिचेल सैंटनर के साथ छठे विकेट के लए 32 रन जोड़े, जो कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। टॉप स्कोरर रहे मिचेल ने 25 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।