IND vs SA: भारत ने पहले T20I में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, ये 4 खिलाड़ी बने जीत के हीरो (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (28 सितंबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम ने 16.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
सूर्यकुमार यादव औऱ केएल राहुल ने ठोके अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धीमी और खराब रही। सातवें ओवर में कुल 17 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार और राहुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े।