Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप-जडेजा की फिरकी में उलझे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता

भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की मदद से 5 विकेट से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 27, 2023 • 23:17 PM
कुलदीप-जडेजा की फिरकी में उलझे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता
कुलदीप-जडेजा की फिरकी में उलझे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इन दोनों स्पिनरों के आगे वेस्टइंडीज टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 43(45) रन कप्तान शाई होप के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा एलिक अथानाज़े ने 18 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया। वहीं ब्रेंडन किंग 17(23) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव को मिले। वहीं 3 विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गए। एक-एक विकेट हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर को मिले। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच को 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 118 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से निकले। उन्होंने 46 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान के साथ आज पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल (7) उतरे थे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट गुडाकेश मोती ने चटकाए। एक-एक बल्लेबाज को जेडेन सील्स और यानिक कारिया ने अपना शिकार बनाने में सफलता पाई। 

टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती।


Cricket Scorecard

Advertisement