Advertisement
Advertisement
Advertisement

चौथे वन डे में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया

विराट कोहली के बेहतरीन शतक और रैना औऱ रहाणे के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज के भारत दौरे

Advertisement
Virat Kohli Century
Virat Kohli Century ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 04:22 PM

17 अक्टूबर/धर्मशाला (CRICKETNMORE) । विराट कोहली के बेहतरीन शतक और रैना औऱ रहाणे के अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज के भारत दौरे के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज द्वारा बीच में रद्द की गई इस सीरीज पर इस जीत के साथ भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया। 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम केवल 271 रन ही बना सकी। कोहली को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 04:22 PM

बड़े स्कोर का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम पारी की शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। उमेश यादव ने केवल 1 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ को आउट कर वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद क्रीज पर आए काइरोन पोलार्ड भी केवल 6 रन ही बना सके। डैरेन ब्रावो ने मार्लोन सैमुएल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। बीच के ओवर में वेस्टइंडीज की पारी काफी धीमी हो गई और भारतीय टीम ने उन्हें संभलने का एक भी मौका नहीं दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से मार्लोन सैमुएल्स ने 106 गेंदों में 9 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। इस सीरीज में सैमुएल्स का यह दूसरा शतक था। सैमुएल्स के अलावा आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन इससे वेस्टइंडीज को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव,मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय की शुरूआत शानदार रही औऱ शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे की जोड़ी ने मिलकर रहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। दिल्ली वन डे में अर्धशतक मारकर फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली ने अपनी फॉर्म आज भी जारी रखी और 114 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यह कोहली के वन डे करियर का 20वां शतक था। कोहली और रहणे ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रहाणे ने 79 गेंदों का सामना कर 68 रन की पारी खेली। रहाणे के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना ने कोहली का बखूबी साथ निभाया और दोनों की जोड़ी ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। रैना ने 58 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा धोनी,जडेजा और अंबाती रायुडू सस्ते में ही आउट हो गए। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग के दौरान काफी सुस्त दिखाई दिए,खिलाड़ियों ने कई कैच भी छोड़े औऱ गेंदबाजों ने अनुशासनहीन गेंदबाजी की जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement