यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक औऱ रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से मुकाबला हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की 271 रनों की विशाल बढ़त के आगे वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें एलिक एथनाज़ ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 71 रन देकर 7 विकेट चटकाए,जो विदेशी सरजमीं पर उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
भारत ने 5 विकेट के नुकसान 421 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रन की शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों में 103 रन, विराट कोहली ने 182 गेंदों में 76 रन और रविंद्र जडेजा ने 82 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
Most Test wins by India in away country:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 14, 2023
10 - in West Indies*
9 - in Australia
9 - in England
9 - in Sri Lanka
8 - in Bangladesh
5 - in New Zealand
4 - in South Africa#WIvIND