Advertisement

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराकर रचा इतिहास,यशस्वी और अश्विन ने मचाया धमाल

यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक औऱ रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से मुकाबला हरा दिया। इस जीत के साथ

Advertisement
भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराकर रचा इतिहास, यशस्वी और अश्विन ने मच
भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराकर रचा इतिहास, यशस्वी और अश्विन ने मच (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2023 • 06:55 AM

यशस्वी जायसवाल के धमाकेदार शतक औऱ रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से मुकाबला हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की 271 रनों की विशाल बढ़त के आगे वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसमें एलिक एथनाज़ ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2023 • 06:55 AM

भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 71 रन देकर 7 विकेट चटकाए,जो विदेशी सरजमीं पर उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।

Trending

भारत ने 5 विकेट के नुकसान 421 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रन की शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों में 103 रन, विराट कोहली ने 182 गेंदों में 76 रन और रविंद्र जडेजा ने 82 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 113 ओवर में 2 विकेट खोकर 312 रन था और जायसवाल और कोहली की जोड़ी क्रीज पर थी। तीसरे दिन जब भारतीय टीम खेलने उतरी तो दोनों ही बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। पारी का 126वां ओवर करने आये अल्ज़ारी जोसेफ आखिरी गेंद पर जायसवाल को आउट किया। इसके बाद उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे (3) भी सस्ते में आउट हुए। कोहली अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा करने से चूक गए औऱ उनके रूप में भारत को पांचवां झटका लगा। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट, जडेजा ने 3, सिराज औऱ शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया था। 
 

Advertisement

Advertisement