हरारे टी-20 : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया
हरारे, 20 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी
हरारे, 20 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हरारे में ही शनिवार को हुए पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को दो रनों से चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी।
जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 13.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। मंदीप सिंह 52 और लोकेश राहुल 47 रनों पर नाबाद लौटे। भारत को 41 गेंदें शेष रहते जीत मिल गई।
Trending
मंदीप ने 40 गेदों पर छह चौके लगाए जबकि अपने पदार्पण मैच में शून्य पर आउट होने वाले राहुल ने 40 गेंदों का सामना कर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर मूर ने सबसे अधिक 31 रन बनाए।
भारत की ओर से अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे बरेंदर सरन ने 10 रन देकर चार विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 11 रन देकर तीन सफलता हासिल की। धवल कुलकर्णी और यजुवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली।
एजेंसी