India Best Playing XI For ODI Series Against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 02 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि वनडे सीरीज के लिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
इंडियन वनडे टीम में श्रेयस अय्यर वापसी करने वाले है। उन्होंने आखिरी वनडे मैच पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला था जो कि सीरीज का भी पहला ही मैच था। बीता समय श्रेयस के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। उन्हें बीसीसीआई के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से तक बाहर कर दिया गया, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। ये भी जान लीजिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस ने भारत के लिए 11 मैचों में 66 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 530 रन ठोके थे।