Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd Test: भारत के खिलाफ इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई साउथ अफ्रीका,सिराज के कारण टूटा 135 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs South Africa 2nd Test: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रिका को पहली पारी में 55

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 03, 2024 • 15:47 PM
2nd Test: भारत के खिलाफ इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई साउथ अफ्रीका,सिराज के कारण टूटा 135 साल प
2nd Test: भारत के खिलाफ इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई साउथ अफ्रीका,सिराज के कारण टूटा 135 साल प (Image Source: Google)
Advertisement

India vs South Africa 2nd Test: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रिका को पहली पारी में लंच से पहले 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह अपने घर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1889 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 

भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

Trending


भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट चटकाए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद सिराज के कहर के आगे कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। काइल वेरेन ने 15 रन और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। उनके अलावा बाकी 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। चोटिल टेम्बा बावुमा और गेराल्ड कोइट्जे की जगह ट्रिस्टन स्टब्स और लुंगी एंगिडी को मौका मिला है। स्टब्स का यह डेब्यू मुकाबला है। इसके अलावा कीगन पीटरसन की जगह स्पिनर केशव महाराज टीम में आए हैं। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन औऱ शार्दुल ठाकुर बाहर गए हैं, रविंद्र जडेजा और मुकेश कुमार टीम में आए हैं।

टीम इस प्रकार है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।


Cricket Scorecard

Advertisement