2nd Test: भारत के खिलाफ इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई साउथ अफ्रीका,सिराज के कारण टूटा 135 साल प (Image Source: Google)
India vs South Africa 2nd Test: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रिका को पहली पारी में लंच से पहले 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह अपने घर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1889 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 9 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट चटकाए।