टीम इंडिया ने श्रीलंका को रौंदकर रचा इतिहास, विदेशी धरती पर हासिल की सबसे बड़ी टेस्ट जीत #INDvsSL
29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को 304 रन के विशाल अंतर से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विदेशी
29 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान श्रीलंका को 304 रन के विशाल अंतर से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। यह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में विदेशी धरती पर मिली सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारत को विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जीत साल 1986 में लीड्स में मिली थी। तब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 279 रन से हराया था।
Trending
साल 2015 में जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरा पर गई थी तो कोलंबो टेस्ट में उसने 278 रन से जीत हासिल की थी, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा साल 1968 में भारत ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में 272 रन से हराया था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
श्रीलंका के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार
भारत के हाथों मिली 304 रन की शर्मनाक हार श्रीलंका के टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1994 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 301 रन से हराया था।
भारत ने मेजबान टीम के सामने चौथी पारी में 550 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंका की टीम हासिल नहीं कर पाई और चौथे दिन 245 रनों पर ढेर हो गई।भारत ने शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153), अजिंक्य रहाणे (57), हार्दिक पांड्या (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 600 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 291 रनों पर सिमट गई थी।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
India's biggest away Test wins (by runs):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 29, 2017
304 Galle, 2017
279 Leeds, 1986
278 Colombo (RPS), 2015
272 Auckland, 1968#SLvIND