India Tour of Australia 2018-19 (Image - Google Search)
कोलकाता, 21 दिसम्बर - भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार के बावजूद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने का दम रखती है। गांगुली ने यहां एक स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "भारत अभी भी सीरीज जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करता है हम कैसे खेलते हैं। सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और हर किसी को अच्छा खेलना होगा।"
भारत को पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 146 रनों से हार झेलनी पड़ी, जबकि एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी।
गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दी। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हुआ था।
आईएएनएस