टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका महिला टीम को रौंदकर टी20 सीरीज 3-1 से जीती
24 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को 54 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। न्यूलैंड्स स्टेडियम
24 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को 54 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट से नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 18 ओवरों में 112 के कुल स्कोर पर सिमट गई।
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मिताली राज के बीच पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 32 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना को 13 के निजी स्कोर पर मरिजाने काप ने आउट किया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद 17 वर्षीय जेमिमाह रॉड्रिगेस (64) और मिताली राज (62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। इस साझेदारी को शबनम इस्माइल ने तोड़ा।