Shubman Gill injury Update: भारत को गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट से वे अभी नहीं उभर पाए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में इस निर्णायक टेस्ट में गिल का खेल पाना अब काफी मुश्किल लग रहा है।
भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को अब शनिवार(22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम से लगभग बाहर दिखे हैं।
A Sai Sudharsan-for-Gill swap would leave India fielding seven left-handersSaiSudharsan ShubmanGill pic.twitter.com/1zfiCN3FIb
CRICKETNMORE (cricketnmore) November 19, 2025
कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गिल को गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे और भारत की 124 रन की चेज़ में भी वे मैदान पर नहीं दिखाई दिए। चोट की गंभीरता को देखते हुए गिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई मेडिकल जांचें हुईं।