India could play three ODIs in June, two extra T20Is on the tour of West Indies: Report (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 25 - मार्च भारत जून में तीन वनडे खेल सकता है हालांकि विपक्षी टीम का अभी फैसला नहीं हुआ है। भारत जुलाई-अगस्त में विंडीज दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 भी खेल सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जून में छोटी वनडे सीरीज खेलने पर विचार कर रहा है जो भारत के 7-11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने और जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने के बीच हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विकल्प तलाशे जा रहे हैं कि जून के दूसरे हाफ में श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज रखी जा सकती है और संभव हुआ तो यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद होगी।