Advertisement

भारत जून में तीन वनडे और विंडीज दौरे में दो अतिरिक्त टी20 खेल सकता है : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 25 मार्च भारत जून में तीन वनडे खेल सकता है हालांकि विपक्षी टीम का अभी फैसला नहीं हुआ है। भारत जुलाई-अगस्त में विंडीज दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 भी खेल सकता है।

Advertisement
India could play three ODIs in June, two extra T20Is on the tour of West Indies: Report
India could play three ODIs in June, two extra T20Is on the tour of West Indies: Report (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 25, 2023 • 08:04 PM

नई दिल्ली, 25 - मार्च भारत जून में तीन वनडे खेल सकता है हालांकि विपक्षी टीम का अभी फैसला नहीं हुआ है। भारत जुलाई-अगस्त में विंडीज दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 भी खेल सकता है।

IANS News
By IANS News
March 25, 2023 • 08:04 PM

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जून में छोटी वनडे सीरीज खेलने पर विचार कर रहा है जो भारत के 7-11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने और जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने के बीच हो सकती है।

Trending

रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विकल्प तलाशे जा रहे हैं कि जून के दूसरे हाफ में श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज रखी जा सकती है और संभव हुआ तो यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद होगी।

इसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने विभिन्न क्रिकेट बोर्ड  के साथ बातचीत की है लेकिन इसका परिणाम सामने नहीं आया है।जहां तक वेस्ट इंडीज दौरे की बात है तो दो अतिरिक्त टी20 जोड़े जा सकते हैं। इस दौरे में 10 मैच होंगे-दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20

वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारत अगस्त के तीसरे सप्ताह में तीन टी20 खेलने आयरलैंड जाएगा। भारत इसके बाद सितम्बर में 50 ओवर के एशिया कप में हिस्सा लेगा। फिर ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा। अक्टूबर-नवम्बर में भारत विश्व कप की मेजबानी करेगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Advertisement

Advertisement