भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में लागू नहीं होगा डिसीजन रिव्यू सिस्टम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विवादास्पद डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) लागू नहीं होगा।
नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.) । भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विवादास्पद डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) लागू नहीं होगा। अब पहले की ही तरह अंपायर के फैसले माने जाएंगे और उन्हीं मामलों में रिव्यू हो सकेगा जिनमें अंपायर जरूरत समझेंगे। रिव्यू न करने का फैसला दोनों टीमों के प्रबंधन की बैठक में लिया गया था। दरअसल इसके कारण दोनों टीमों में कटुता की आशंका थी और अंपायर भी नहीं चाहते की ऐसा हो।
पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई भारत डिसीजन रिव्यू सिस्टम के खिलाफ है। वह चाहती है कि टेक्नोलॉजी एक सी रहे। शास्त्री का कहना था कि इस बारे में फैसला करने का हक खिलाड़ियों की बजाय थर्ड अंपायर पर रहे। उसे ही इसका अधिकार होना चाहिए।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप