रांची, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| रविंद्र जडेजा (3/19) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिराकर उसे बैकफुट पर ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में केवल 83 रन बनाए हैं। वह अब भी भारत से पहली पारी के आधार पर 69 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श 15 और पीटर हैंड्सकॉम्ब चार रनों पर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं।
भारत ने रविवार को चौथे दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया पर 152 रनों की बढ़त ले ली थी। यह मैच का आखिरी दिन है और अगर भारत अपनी बढ़त से पहले ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट गिरा देता है, तो वह यह टेस्ट मैच जीत सकता है।
भारत द्वारा 152 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को अंतिम सत्र में 23 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे।