Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS Test Record: क्या BGT जीत पाएगी टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रहा है टेस्ट रिकॉर्ड

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में आमने-सामने का रिकॉर्ड (IND vs AUS Test Head To Head Record) कैसा रहा है।

Advertisement
IND vs AUS Test Record: क्या BGT जीत पाएगी टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रहा है टेस्ट रिकॉर्ड
IND vs AUS Test Record: क्या BGT जीत पाएगी टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रहा है टेस्ट रिकॉर्ड (IND vs AUS Test Record)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 18, 2024 • 01:02 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ये दोनों ही टीमों किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले के शुरू होने से पहले आज ये जान लेते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में आमने-सामने का रिकॉर्ड (IND vs AUS Test Head To Head Record) कैसा रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 18, 2024 • 01:02 PM

भारतीय फैंस को ये जानकर बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम पर भारी रही है। गौरतलब है कि अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच 107 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 45 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, वहीं भारत ने 32 मैच अपने नाम किये हैं। इस दौरान 29 मैच तो ऐसे रहे जिनका कोई नजीता नहीं आए और वो ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं एक मुकाबला टाई भी रहा।

Trending

ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

सबसे बुरी खबर ये है कि भारत का टेस्ट रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रहा है। आलम ये है कि अब तक ब्लू आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया में 52 टेस्ट खेले हैं जिसमें से वो सिर्फ 9 मैच ही जीत पाए हैं। इस दौरान मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैचों में भारत को शिकस्त का स्वाद चखाया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मैच ड्रॉ पर भी खत्म हुए।

राहत ही बात ये है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर मेजबान टीम को धूल चटाई थी। टीम इंडिया ने साल 2018 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती थी, वहीं इसके बाद उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और यहां भी उन्होंने 2-1 से ही सीरीज अपने नाम की थी। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर ये कारनामा करना चाहेगी।

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

Advertisement

Advertisement