भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा जहां ये दोनों ही टीमों किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले के शुरू होने से पहले आज ये जान लेते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में आमने-सामने का रिकॉर्ड (IND vs AUS Test Head To Head Record) कैसा रहा है।
भारतीय फैंस को ये जानकर बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम पर भारी रही है। गौरतलब है कि अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच 107 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 45 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, वहीं भारत ने 32 मैच अपने नाम किये हैं। इस दौरान 29 मैच तो ऐसे रहे जिनका कोई नजीता नहीं आए और वो ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं एक मुकाबला टाई भी रहा।
ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड