19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को शुरू से ही बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई हैं। चाहे वो एशिया की विकेट हो या विदेश पिच हमेशा से बाएं हाथ के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हैं।
बात करें अगर 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की तो मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली रूप में शरुआती तीन विकेट चटकाकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थीं। इसके अलावा साल 2016 में एशिया कप मुकाबलें में भी मोहम्मद आमिर ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था।
इसके अलावा साल 2012-13 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और जुनैद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। उस वनडे सीरीज में जुनैद खान ने कुल 8 विकेट चटकाया था।