Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत 2017 में दिन-रात के टेस्ट में आस्ट्रेलिया की मेजबानी का इच्छुक

एडिलेड, 12 मई (CRICKETNMORE): भारत ने 2017 में दिन-रात के टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सडरलैंड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। सदरलैंड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट

Advertisement
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 05:08 PM

एडिलेड, 12 मई (CRICKETNMORE): भारत ने 2017 में दिन-रात के टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की मेजबानी की इच्छा जाहिर की है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सडरलैंड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। सदरलैंड ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों ने अगले साल दोनों टीमों के बीच भारत में होने वाली सीरीज को लेकर हामी भर दी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 05:08 PM

भारत वैसे इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलेगा।

Trending

एक अखबार ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, "मेरे समझ से भारत से सकारात्मक संकेत आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अगले साल दिन-रात का टेस्ट हो सकता है।"

आस्ट्रेलियाई टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर होगी और इसी समय दिन-रात का टेस्ट खेला जा सकता है। यह आस्ट्रेलियाई टीम का स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में विदेश में पहला दिन-रात का टेस्ट होगा।

आस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इससे पहले मिकी अर्थर की देखरेख में आस्ट्रेलिया ने जब अंतिम बार भारत दौरा किया था, तब उसे 0-4 से करारी हार मिली थी।

इसके बाद ही अर्थर को हटाकर डारेन लेहमैन को कोच बनाया गया था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement