IND vs ENG 5th Test, Day 1 Lunch: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारत की शुरुआत संभली लेकिन स्थिर नहीं रही। इंग्लैंड की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला असरदार रहा। पहले सत्र में बारिश के चलते लंच जल्दी लेना पड़ा, और भारत ने 72/2 का स्कोर बनाया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल फिलहाल टिके हुए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। गुरुवार को पहले दिन का पहला सत्र थोड़ा बाधित रहा, और बारिश की वजह से लंच 10 मिनट पहले लेना पड़ा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और शुरुआती घंटे में फायदा उठाया।
Early Lunch Taken at The Oval Due to Heavy Rain
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 31, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/emoLc7KuGR pic.twitter.com/wVRP8kMza
भारतीय टीम ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। साई सुदर्शन 25 रन पर और कप्तान शुभमन गिल 15 रन पर नाबाद हैं। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला।