India vs Pakistan (© IANS)
नई दिल्ली, 28 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम यह नहीं चाहती कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे इसलिए वो बांग्लोदश और श्रीलंका के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन कर सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच से पहले पाकिस्तान के पत्रकार साज सदीक ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अली को पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज पर बयान देते हुए देखा जा सकता है।
पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले अली ने कहा, "भारत कभी नहीं चाहेगा पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और इसीलिए विराट कोहली की टीम जानबूझकर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच हार सकती है। सभी ने देखा कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ किस तरह से मुकाबला जीता।"