Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतकर भारत आईसीसी की दूसरी रैंकिंग पर बरकरार रहना चाहेगा

दांव परदुबई, 8 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान कायम रखने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करना अनिवार्य होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

Advertisement
India must beat Zimbabwe 3-0 to remain second in O
India must beat Zimbabwe 3-0 to remain second in O ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2015 • 02:30 PM

दांव परदुबई, 8 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान कायम रखने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करना अनिवार्य होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2015 • 02:30 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ यह सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है।

भारत इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है तथा 44 अंकों के साथ 11वें पायदान पर मौजूदा जिम्बाब्वे से 71 अंक ऊपर है। भारत यदि 2-1 से जीत हासिल करता है तो भी उसकी दूसरी रैंकिंग तो बरकरार रहेगी, लेकिन रैंकिंग अंकों में चार अंक की गिरावट हो जाएगी।

दूसरी ओर 3-0 से जीत हासिल करने के बावजूद भारत की रैंकिंग अंक में कोई सुधार नहीं होगा और वह दूसरे स्थान पर बना रहेगा। जिम्बाब्वे यदि 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रहता है तो जिम्बाब्वे को रैटिंग अंक में 52 अंकों का जबरदस्त फायदा होगा।

भारत यदि सीरीज 1-2 से हार जाता है तो उसे रैंकिंग में चार अंक कम हो जाएंगे और दो अंक फिसलकर टीम चौथे पायदान पर आ जाएगी।

आईसीसी वनडे  टीम रैंकिंग :

1. आस्ट्रेलिया : 129 अंक

2. भारत : 115 अंक

3. न्यूजीलैंड : 112 अंक

4. साउथ अफ्रीका : 112 अंक

5. श्रीलंका : 106 अंक

6. इंग्लैंड : 98 अंक

7. बांग्लादेश : 93 अंक

8. पाकिस्तान : 87 अंक

9. आयरलैंड : 50 अंक

10. जिम्बाब्वे : 44 अंक

11. अफगानिस्तान : 41 अंक

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement