Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ने बनाए 237 रन

23 सितंबर। शोएब मलिक के शानदार 78 रन और सरफराज अहमज के 44 रन की बदौलत पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बना पाने में सफल रहे।  स्कोरकार्ड इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद अशिफ ने 21 गेंद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 23, 2018 • 20:26 PM
भारतीय गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण पाकिस्तान सिर्फ 237 रन ही बना सकी
भारतीय गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण पाकिस्तान सिर्फ 237 रन ही बना सकी (Twitter)
Advertisement

23 सितंबर। शोएब मलिक के शानदार 78 रन और सरफराज अहमज के 44 रन की बदौलत पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बना पाने में सफल रहे।  स्कोरकार्ड

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद अशिफ ने 21 गेंद पर 30 रन की पारी खेली।

Trending


भारत के तरफ से युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और बुमराह ने 2- 2 विकेट लिए। बाबर आजम रन आउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

आपको बता दें युजवेंद्र चहल ने अपने वनडे करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। चहल ने 30 वनेड मैच में 50 विकेट लेने का कमाल किया है।  स्कोरकार्ड


Cricket Scorecard

Advertisement