IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया एतेहासिक जीत से 4 विकेट दूर, एजबेस्टन का घमंड टूटने की कगार पर (Image Source: Twitter)
India vs England 2nd Test Day 5: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत से 4 विकेट दूर है। पांचवें और आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम जीत से अभी भी 455 रन दूर है।
बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद आखिरी दिन 80 ओवर का खेल होना तय हुआ।
आखिरी दिन 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत पहले सत्र में खराब रही और 11 रन के अंदर आकाशदीप ने ओली पोप (24 रन) और हैरी ब्रूक (23 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े।