India vs Australia 1st Test Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 12 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 522 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया को नैथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के रूप में तीन झटके लगे। भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।
इससे पहले भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली औऱ केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया। शस्वी ने 297 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा केएल राहुल ने 176 गेंदों में 77 रन का योगदान दिया।
India have buried Australia in Perth!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/SyYxCsJCmW pic.twitter.com/nFSjiSqryk