Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप खिताब बरकरार रखने के लिये गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : हरभजन सिंह

अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को वर्ल्डकप का खिताब बरकरार रखने के लिये गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना

Advertisement
Harbhajan Singh
Harbhajan Singh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:22 AM

नई दिल्ली, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को वर्ल्डकप का खिताब बरकरार रखने के लिये गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन ने कहा, ‘‘ भारत के पास विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के रहते बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है लेकिन उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को जहीर खान की तरह गेंदबाजी करनी होगी।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:22 AM

जरूर पढ़ें ⇒ हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान अच्छा प्रदर्शन करे 

Trending


उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेंगे और एक हरफनमौला (स्टुअर्ट बिन्नी) को उतारा जा सकता है। फील्डिंग पाबंदियों और दो नयी गेंद के कारण हमें चार में से तीन गेंदबाजों से उम्दा प्रदर्शन की जरूरत होगी।’’ हरभजन ने कहा, ‘‘ सभी चारों गेंदबाज एक ही दिन अच्छा प्रदर्शन करें। हमें हर मैच में चार में से तीन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी। एक दिन में एक गेंदबाज का खराब फार्म चल सकता है लेकिन दो का नहीं। इससे दूसरे गेंदबाजों पर दबाव बनता है।’’ हरभजन ने कहा कि भारतीय स्पिन तिकड़ी आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कूकाबूरा गेंदों से खेलने का फायदा मिलेगा।

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement