आईपीएल में 17 सीज़न तक अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार बुधवार(27 अगस्त) को लीग को अलविदा कह दिया। 39वें जन्मदिन से ठीक पहले संन्यास लेने वाले इस ऑफ स्पिनर ने आईपीएल में ऐसी छाप छोड़ी है जो आने वाले वक्त में शायद ही कोई दोहरा पाए। विकेट्स, मैचों की गिनती और इकोनॉमी रेट हर जगह अश्विन के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हैं।
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ऐलान किया कि वह आईपीएल 2026 में नहीं खेलेंगे। यानी 2009 में डेब्यू करने के बाद 17 सीज़न तक चला उनका आईपीएल सफर अब खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेलने वाले अश्विन ने अपने करियर में कई अहम रिकॉर्ड छोड़े हैं।
1. 221 मुकाबलों में मौजूदगी
अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले। उनसे ज्यादा मैच सिर्फ उन खिलाड़ियों ने खेले हैं जिन्होंने 2008 में डेब्यू किया था जैसे एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और शिखर धवन। यह अपने आप में बताता है कि अश्विन कितनी लंबी पारी खेल पाए।