India opt to bat first against Sri Lanka in second test ()
कोलंबो, 3 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट ने गुरुवार को सिंघली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से करारी मात दी थी।
यह भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का 50वां टेस्ट मैच है। इसके साथ ही वह टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे करने के करीब भी हैं। उन्होंने अब तक कुल 3,966 रन बनाए हैं।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। बुखार के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में अभिनव मुकुंद की जगह शामिल किया गया है।