Advertisement

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने किया चौंकाने वाला ऐलान

17 सितंबर।  कोलकाता | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का होगा। गांगुली ने यहां एक

Advertisement
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने किया चौंकाने वाला ऐलान Images
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने किया चौंकाने वाला ऐलान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 17, 2018 • 11:28 PM

17 सितंबर।  कोलकाता | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी का होगा। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 50-50 का होगा।" एशिया कप में भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 17, 2018 • 11:28 PM

इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। 

Trending

गांगुली से जब विराट की गैरमौजूदगी के टीम पर असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "विराट का न होना समस्या नहीं है। भारतीय टीम फिर भी काफी अच्छी है।"

भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। उसने छह बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है जबकि पाकिस्तान दो बार यह टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा है। 

भारतीय टीम मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हांगकांग की टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से आठ विकेट से मात खा चुकी है। 

Advertisement

Advertisement