india predicted XI against Pakistan (© BCCI)
दुबई, 19 सितंबर (CRICKETNMORE)| भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप-2018 के मुकाबले में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी।
नियामित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा को न सिर्फ अपने बल्ले से रन निकालने होंगे बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों में पैना पन रखना होगा। रोहित के अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
केएल राहुल को हॉंग-कॉंग के खिलाफ हुए मुकाबले में आराम दिया गया था। लेकिन इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक को बाहर कर केएल राहुल की वापसी हो सकती है।