Advertisement

IND vs ENG 1st ODI: रोहित-विराट IN, ऋषभ-यशस्वी OUT! इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
IND vs ENG 1st ODI: रोहित-विराट IN, ऋषभ-यशस्वी OUT! इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी होगी Team
IND vs ENG 1st ODI: रोहित-विराट IN, ऋषभ-यशस्वी OUT! इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी होगी Team (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 04, 2025 • 12:15 PM

India Playing XI For 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी बदली हुई नज़र आएगी क्योंकि अब ब्लू जर्सी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 04, 2025 • 12:15 PM

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिलेगी जगह, रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग

Trending

हिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग करते नज़र आएगा और दूसरी तरफ से उनका साथ शुभमन गिल देने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने ODI टीम का उपकप्तान चुना है। ऐसे में ये साफ है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। ऐसे में ये भी साफ है कि यशस्वी जायसवाल को अपने मौके का थोड़ा और इंतजार करना होगा और वो बेंच पर बैठे नज़र आएंगे।

ऋषभ पंत और केएल राहुल, कौन करेगा विकेटकीपिंग?

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, ये फिलहाल साफ नहीं है। ऋषभ पंत और केएल राहुल, ये दोनों ही खिलाड़ी इस दौड़ का हिस्सा हैं। बात करें अगर ऋषभ पंत को वो टीम की मौजूदा रणनीति यानी अटैकिंग क्रिकेट में केएल राहुल से ज्यादा फिट बैठते हैं। उन्होंने कई बार गज़ब की नॉक खेलकर टीम को संभाला है। हालांकि दूसरी तरफ अगर ODI आंकड़ों पर नज़र डाले तो वो केएल राहुल (49.15 औसत) के ऋषभ पंत (33.50 औसत) से काफी बेहतर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मैनेजमेंट किस पर ज्यादा भरोसा जताती है।

रविंद्र जडेजा की जगह पर भी सवाल

ये भी जान लीजिए कि मौजूदा समय में भारतीय टीम की ODI XI में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह भी पक्की नहीं है। चयनकर्ताओं ने रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स को भी टीम में जगह दी है जो कि जडेजा के लिए कॉम्पिटिशन हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए बड़े दावेदार हैं। गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा में से किन्हीं दो को ही प्लेइंग XI में चुने जाने की संभावना है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Advertisement

Advertisement