India Playing XI For 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी बदली हुई नज़र आएगी क्योंकि अब ब्लू जर्सी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है।
यशस्वी जायसवाल को नहीं मिलेगी जगह, रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग
हिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग करते नज़र आएगा और दूसरी तरफ से उनका साथ शुभमन गिल देने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने ODI टीम का उपकप्तान चुना है। ऐसे में ये साफ है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। ऐसे में ये भी साफ है कि यशस्वी जायसवाल को अपने मौके का थोड़ा और इंतजार करना होगा और वो बेंच पर बैठे नज़र आएंगे।