IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली IN, तो कौन होगा OUT? दूसरे वनडे के लिए ऐसी हो सकती है Team India की (India Probable Playing XI For 2nd ODI Against England)
India Playing XI For 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
विराट कोहली की होगी वापसी
ODI इंटरनेशनल में 13906 रन बनाने वाले विराट कोहली ने अपने 17 साल लंबे ODI करियर में सिर्फ दूसरी बार चोटिल होने के कारण कोई वनडे मैच मिस किया था। वो इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में घुटने की सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे। हालांकि टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ये साफ कर चुके हैं कि विराट दूसरे वनडे तक पूरी तरह रिकवर हो जाएंगे और कटक में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में ये साफ है कि उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनेगी।