India Playing XI For 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
क्या मोहम्मद शमी खेलेंगे तीसरा टी20?
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें शुरुआती दो मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। गौरतलब है कि तीसरे टी20 से पहले भारतीय टीम के नए बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने ये साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं, हालांकि वो राजकोट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ही लेंगे।