Advertisement

IND vs ENG: अश्विन और जयंत ने भारत को पहुंचाया 400 पार

विशाखापट्नम, 18 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर

Advertisement
Image for अश्विन और जयंत ने भारत को पहुंचाया 400 पार
Image for अश्विन और जयंत ने भारत को पहुंचाया 400 पार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2016 • 12:34 PM

विशाखापट्नम, 18 नवंबर (CRICKETNMORE)। भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 415 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2016 • 12:34 PM

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजहर और गवास्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा

Trending

दिन का पहला सत्र खत्म होने तक रविचन्द्रन अश्विन 47 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे जयंत यादव 26 रन बनाकर क्रिज पर डटे हुए हैं।

गुरुवार के अपने स्कोर 317 रनों पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम के लिए दिन का पहला सत्र निराशाजनक रहा। भारत ने इस सत्र में अपने तीन विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद अश्विन और जयंत ने भारतीय पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO

भारत ने दिन का पहला विकेट कप्तान विराट कोहली (167) के रूप में गंवाया। अपने तीसरे दोहरे शतक की ओर अग्रसर हो रहे कोहली शुक्रवार को अपने खाते में 16 रन जोड़ने के बाद 351 के कुल स्कोर पर मोइन अली का शिकार बने। अली की ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में समा गई।

स्टोक्स ने कोहली के पवेलियन लौटने से ठीक पहले रविचन्द्रन अश्विन का कैच अली की ही गेंद पर स्लिप पर छोड़ा था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने दी मौत को टक्कर, हुआ फिल ह्यूज जैसा हादसा

अली ने ही रिद्धिमान साहा (3) को भी पवेलियन लौटाया। साहा के जाने के एक गेंद बाद ही रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह अली की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। दोनों के विकेट 363 के कुल योग पर गिरे।

इसके बाद जयंत ने अश्विन के साथ पारी को संभाला और 400 के पार पहुंचाया। अपने आठवें अर्धशतक से तीन रन दूर अश्विन ने अभी तक 84 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं।

भारत ने पहले दिन लोकेश राहुल (0), मुरली विजय (20), चेतेश्वर पुजारा (119) और अजिंक्य रहाणे (23) के विकेट गंवाए थे। पहले दिन के पहले सत्र में राहुल और विजय जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद कोहली ने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें

Advertisement

TAGS
Advertisement