रांची, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 190) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 99) की बेजोड़े पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया पर 52 रनों की अहम बढ़त ले ली है। इन दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 175 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने आस्टेलिया के पहली पारी के स्कोर 451 रनों को पछाड़ते हुए चौथे दिन चायकाल तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 503 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े गए विशाल स्कोर को देखकर भारत का बढ़त हासिल करना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन दीवार बनकर खड़े पुजारा ने शुरू से एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले मुरली विजय (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की और फिर साहा के साथ मिलकर एक और शतकीय साझेदारी कर भारत को अहम बढ़त दिलाई।
पुजारा अपने तीसरे दोहरे शतकी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। पुजारा ने मैच के दूसरे दिन मैदान पर कदम रखा था और तीसरे दिन भी विकेट पर जमे रहे थे। उन्होंने अभी तक 505 गेंदों का सामना किया है। इससे पहले भारत के लिए सबसे लंबी पारी का रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। उन्होंने अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंदों में 270 रनों की पारी खेली थी।