Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली एंड कंपनी ने फिर से किया ये अनोखा कारनामा, भारत का टेस्ट गदा पर कब्जा बरकरार

धर्मशाला, 28 मार्च | भारतीय टेस्ट टीम ने सत्र का अंत शीर्ष पर रहते हुए किया है और इस कारण टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर उसका कब्जा बरकरार है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 10 लाख डॉलर की राशि पुरस्कार

Advertisement
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2017 • 05:04 PM

धर्मशाला, 28 मार्च | भारतीय टेस्ट टीम ने सत्र का अंत शीर्ष पर रहते हुए किया है और इस कारण टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर उसका कब्जा बरकरार है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 10 लाख डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप हासिल की है। यह टेस्ट गदा और राशि एक अप्रैल तक नंबर एक स्थान पर रहने वाली टीम को दी जाती है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने धर्मशाला में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद एक समारोह में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गदा और चेक सौंपा। धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। उसने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम को 2-1 से मात दी। रांची में दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2017 • 05:04 PM

#IPL: विराट कोहली हो जाएगें आईपीएल 2017 से बाहर

पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।  इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए टीमों का चयन हेमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के परिणाम के बाद होगा। 

Trending

भारत के इन क्रिकेटरों ने रचा हैरान करने वाला रिकॉर्ड

हेमिल्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करती है या यह मैच ड्रॉ होता है, तो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा स्थान हासिल होगा, लेकिन अगर हार मिलती है, तो आस्ट्रेलिया दूसरा स्थान हासिल करेगा।  इस रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को पांच लाख डॉलर की इनामी राशि और तीसरे स्थान वाली टीम को दो लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम को एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। 

इस उपलब्धि पर अपने बयान में कोहली ने कहा, "हम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर खुश हैं। इस सबसे लंबे प्रारूप वाले खेल में असल मायने में टीम की क्षमता की परख होती है और मुझे गर्व है कि हमने स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है।" कोहली ने कहा, "मैं इसके लिए खिलाड़ियों, समर्थक स्टॉफ और टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। इन सबके बिना यह उपलब्धि हासिल कर पाना मुश्किल होता। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मेहनत का फल मिल गया है। हमने पिछले कुछ माह में अच्छा क्रिकेट खेलते हुए अपना स्थान बनाए रखा है।"

इस मौके पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, "आईसीसी की ओर से मैं भारत को इतनी कड़ी चुनौती के बीच अपने स्थान को बरकरार रखते हुए इस उपलब्धि को हासिल करने की बधाई देना चाहता हूं।" रिचर्डसन ने कहा, "टीम ने पिछले 12 माह में नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को खेलते देखना रोमांचक रहा है। मैं अगले साल भी बेहतरीन क्रिकेट प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं, जिसमें भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए हर प्रयास करेगी।"

Advertisement

TAGS
Advertisement