वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिल गया जो कंट्रोवर्सी का कारण बन गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वहीं कंट्रोवर्सी 13वें ओवर में देखने को मिली।
न्यूज़ीलैंड की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। दीप्ति शर्मा अपने ओवर की आखिरी गेंद डाल रही थी जिस पर एमेलिया केर ने लांग ऑफ में खेलकर सिंगल लिया। केर दूसरा रन लेने की कोशिश कर रही थी जब इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया। केर वापस पवेलियन की तरफ चल पड़ी, तभी तीसरे अंपायर ने उन्हें मैदान के भीतर रुकने का इशारा कर दिया।
2 scenarios:
— SpotOnViews (@spotonviews) October 4, 2024
1st: Batter intention was for run, should be declared out.
2nd: Umpires called OVER! 1 Run would not have been awarded even if they had completed. So a Not out. #Harmanpreetkaur as usual #Ameliakerr anyways dismissed in next over!!!#INDvsNZ pic.twitter.com/Jadhq3NYk5
कुछ देर फील्ड अंपायर के बीच हुई चर्चा के बाद केर को वापस बुला लिया गया। दरअसल मैदानी अंपायर का मानना था कि गेंद डेड हो चुकी थी और उसके बाद ही ऋचा ने उन्हें रन आउट किया। हरमनप्रीत कौर इस फैसले से काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने फील्ड अंपायर से इस बारे में बात भी की। इतना ही नहीं इंडियन वूमेंस क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी तीसरे अंपायर से गुस्से में बात करते देखा हुआ गया था। हालांकि केर जीवनदान का फायदा नहीं उठा पायी और अगले ही ओवर में रेणुका की गेंद पर 13(22) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी।